बैकुंठपुर। कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सलबा स्थित गौठान में रविवार को घुटरी बचाओ समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य घुटरी क्षेत्र में मौजूद पेड़–पौधों, जड़ी–बूटियों, खनिज संपदा एवं प्राकृतिक पर्यावरण के संरक्षण को लेकर सामूहिक रणनीति बनाना रहा।
बैठक में सर्वसम्मति से कई अहम निर्णय लिए गए। इसमें घुटरी के पेड़-पौधों को संरक्षित करने, ग्राम पंचायत की ओर से 500 पौधों का वृक्षारोपण करने और घुटरी क्षेत्र में हो रहे अवैध कब्जों पर रोक लगाने का संकल्प लिया गया। साथ ही समिति ने तय किया कि यदि कोई व्यक्ति घुटरी क्षेत्र के पेड़–पौधों को काटता है तो उस पर ₹5000 का आर्थिक दंड लगाया जाएगा। चेतावनी और समझाइश के बाद भी नियमों का उल्लंघन होने पर ग्राम पंचायत कानूनी कार्रवाई करेगी।
ग्राम पंचायत सलबा के सरपंच ने कहा कि घुटरी गांव की प्राकृतिक धरोहर है, जो पर्यावरण संरक्षण और ग्रामवासियों की जीवन रेखा दोनों है। इसे बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग वृक्षारोपण एवं संरक्षण के कार्यों में भाग लेकर आने वाली पीढ़ियों के लिए इस धरोहर को सुरक्षित रखने में सहयोग करें।