कोरिया। यातायात जनजागरूकता और समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कोरिया जिले के नायक डॉ. महेश मिश्रा को राष्ट्रपति का गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा पदक-2025 प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदान किया।
दो दशक से जनजागरूकता में सक्रिय
डॉ. मिश्रा पिछले 20 वर्षों से शासकीय ड्यूटी के साथ-साथ समाज सेवा में भी सक्रिय हैं और ‘ट्रैफिक मैन’ के नाम से प्रसिद्ध हैं। उन्होंने स्वयं के खर्च पर 500 से अधिक यातायात जागरूकता शिविर लगाए, वाहन चालकों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए, सड़क के गड्ढे भरे, दुर्घटनाग्रस्तों की मदद की, कुपोषित बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध कराया और मवेशियों के गले में रेडियम बांधकर उन्हें सड़क हादसों से बचाया।
शिक्षा और शोध से जनहित की सेवा
एम.ए. (संस्कृत, राजनीति और समाजशास्त्र) में गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. मिश्रा वर्तमान में “छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले के विशेष परिप्रेक्ष्य में यातायात नियमों के परिपालन संबंधी जागरूकता” विषय पर पीएचडी कर रहे हैं। वे अब तक लगभग 4 लाख लोगों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण दे चुके हैं।
सम्मान को बताया सामूहिक उपलब्धि
सम्मान मिलने पर डॉ. मिश्रा ने कहा, “यह मेरा व्यक्तिगत नहीं, बल्कि जिले और प्रदेश का सम्मान है। वरिष्ठ अधिकारियों और जिलेवासियों के सहयोग से ही यह संभव हुआ है। आगे भी नई ऊर्जा और जोश के साथ अभियान जारी रहेगा।”
राष्ट्रपति पदक मिलने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान सामूहिक प्रयास का परिणाम है।