कोरिया पुलिस की बड़ी सफलता: 15 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद, मालिकों को लौटाए गए

Chandrakant Pargir

 


कोरिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरिया साइबर सेल ने सराहनीय कार्यवाही करते हुए 15 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिया। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग ₹3,75,000 आंकी गई है। ये मोबाइल अलग-अलग समय पर जिले के विभिन्न नागरिकों द्वारा गुमशुदगी की शिकायतों के आधार पर ट्रेस किए गए।



एसपी कोरिया रवि कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान और उनकी टीम ने तकनीकी विश्लेषण, लोकेशन ट्रैकिंग व समन्वित प्रयासों के जरिए यह सफलता हासिल की। आज 15 अगस्त के दिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में एसपी रवि कुर्रे ने मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे।



इस अवसर पर एसपी ने कहा कि, "कोरिया पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और संपत्ति की रक्षा हेतु हमेशा तत्पर है। गुमशुदा मोबाइल खोजने की यह पहल पुलिस व जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करेगी।" उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाए तो तुरंत नज़दीकी थाना या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।



कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्याम मधुकर, साइबर सेल टीम के सदस्य, अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिक एवं उनके परिजन मौजूद रहे।


एसपी रवि कुर्रे ने दी डिजिटल अरेस्ट से बचाव की सलाह, साइबर अपराधों से सचेत रहने का आह्वान


एसपी ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट में ठग खुद को पुलिस अधिकारी, सरकारी एजेंसी या अन्य किसी संस्था का प्रतिनिधि बताकर वीडियो कॉल, फोन कॉल या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पीड़ित को डराते-धमकाते हैं। वे फर्जी दस्तावेज़ और फोटो-वीडियो दिखाकर पीड़ित को यह विश्वास दिलाते हैं कि वह किसी अपराध में फंसा है और तुरंत पैसे जमा करने पर ही कानूनी कार्रवाई से बच सकता है।

एसपी रवि कुर्रे ने कहा कि साइबर अपराधी तकनीकी जानकारी का दुरुपयोग कर लोगों को डराने और ठगने की कोशिश करते हैं, लेकिन थोड़ी सी सतर्कता और जागरूकता से ऐसे अपराधों से बचा जा सकता है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने परिजनों, खासकर बुजुर्गों और युवाओं को इन धोखाधड़ी तरीकों के बारे में जागरूक करें।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्याम मधुकर, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान व उनकी टीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। मौके पर गुमशुदा मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों और उनके परिजनों ने कोरिया पुलिस का आभार व्यक्त किया।




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!