बैकुंठपुर। जिले में बीते 10 दिनों से बारिश न के बराबर हुई है। कभी-कभार कुछ बूंदें गिरने से सिर्फ जमीन गीली हो पाती है, लेकिन खेतों और फसलों को अब तक भरपूर पानी नहीं मिल पाया है। लगातार गर्मी और उमस से जहां आम लोग परेशान हैं, वहीं किसान भी आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं।
धान की फसल इस समय पानी की सबसे ज्यादा जरूरत में है। खेतों में रोपे गए पौधे पर्याप्त पानी न मिलने से कमजोर पड़ने लगे हैं। किसान चिंतित हैं कि यदि जल्दी अच्छी बारिश नहीं हुई तो फसल पर बड़ा असर पड़ सकता है।
इधर, मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 25 अगस्त तक जिले में लगातार बारिश और अस्थिर मौसम बना रहेगा। 21 अगस्त से 25 अगस्त के बीच कभी तेज तो कभी हल्की वर्षा के साथ गरज-चमक की संभावना जताई गई है। इस दौरान 21 अगस्त को 30 मिमी और 22 अगस्त को 26 मिमी तक वर्षा हो सकती है। 23 व 24 अगस्त को हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि 25 अगस्त को 48 मिमी तक भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
यदि अनुमान के मुताबिक बारिश होती है तो धान की फसल को बड़ा फायदा मिलेगा और किसानों की चिंता दूर होगी। साथ ही लगातार बनी गर्मी और उमस से भी आम जनजीवन को राहत मिलेगी।