हाथियों के दल ने ली बुजुर्ग की जान, गांव में पसरा मातम, केल्हारी के कछोड में हुआ हादसा

Chandrakant Pargir

 


मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी)। जिले के मनेन्द्रगढ़ वनमंडल अंतर्गत केल्हारी परिक्षेत्र के ग्राम कछोड़ में हाथियों के दल ने एक दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया। गांव में घुसे 12 हाथियों के दल ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया।


ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों के झुंड में से एक छोटा हाथी बुजुर्ग के घर से चावल निकाल रहा था। इसी दौरान बुजुर्ग ने चावल वापस लेने की कोशिश की, तभी झुंड में शामिल एक बड़े हाथी ने उस पर हमला कर दिया और मौके पर ही उसकी जान ले ली।


हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला गांव पहुंचा। इधर, हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। हाथियों का दल घर से चावल लेकर आगे जंगल की ओर निकल गया। ग्रामीणों ने हाथियों की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता जताते हुए विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!