बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ द्वारा दिनांक 18 अगस्त से आयोजित आंदोलन का पूर्ण समर्थन करने का निर्णय लिया है। संघ की प्रांतीय बैठक में माननीय वरिष्ठ सलाहकार ओ.पी. शर्मा एवं संरक्षक रवींद्र तिवारी से चर्चा उपरांत यह निर्णय लिया गया।
संघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की समान एवं मूलभूत मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ द्वारा किए जा रहे आंदोलन में प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शत-प्रतिशत भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की है कि एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाएं और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
संघ की ओर से जारी अधिसूचना की प्रतिलिपि वरिष्ठ सलाहकार ओ.पी. शर्मा, संरक्षक रवींद्र तिवारी, डॉ. अमित मिरी प्रदेश अध्यक्ष एनएचएम संघ समेत प्रांतीय पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों को प्रेषित की गई है। इसके साथ ही प्रदेश में कार्यरत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने का निर्देश दिया गया है।