रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे इंतजार के बाद कल मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में तीन नए चेहरों को मंत्री बनाया जाएगा। इसके लिए राजभवन में सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शपथ लेने वालों में राकेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं। हालांकि औपचारिक घोषणा शपथ ग्रहण समारोह में ही होगी। इस विस्तार के बाद मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन को मजबूत करने के साथ संगठन के प्रति निष्ठावान विधायकों को भी जगह दिए जाने की संभावना है।
राजभवन में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सभी बीजेपी विधायकों को सुबह 10:30 बजे तक राजभवन पहुंचने का आमंत्रण भेजा गया है। वहीं, स्टेट गैरेज में भी तीन नई गाड़ियों की तैयारी की गई है। स्टेट गैरेज इंचार्ज राजेश अग्रवाल ने बताया कि उन्हें कॉल कर निर्देश दिया गया है कि तीन गाड़ियां नए मंत्रियों के लिए तैयार रखी जाएं।
इस मंत्रिमंडल विस्तार के साथ सरकार का संतुलित स्वरूप और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजनीतिक गलियारों में उत्सुकता बढ़ गई है।