छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती पर बैकुंठपुर में पुस्तक वाचन कार्यक्रम आयोजित

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर, 28 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी  जितेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में जिला स्तरीय पुस्तक वाचन कार्यक्रम का आयोजन शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में किया गया।



कार्यक्रम का शुभारंभ डीईओ जितेंद्र गुप्ता और प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से विनय मोहन भट्ट ने विद्यार्थियों और समाज में पुस्तक पढ़ने की आदत विकसित करने और ज्ञानार्जन की संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में निरंतर पुस्तक पढ़ने से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है।



मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि “पुस्तकें ज्ञान का असीमित भंडार हैं, जो हमें नई सोच, प्रेरणा और जीवन जीने की दिशा प्रदान करती हैं। नियमित वाचन से मनुष्य की सोच विस्तृत होती है और समाज को सही दिशा मिलती है।” उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा मूल विषय से अलग प्रेरणादायी पुस्तकों या महापुरुषों की जीवनी पढ़ने और लेखन कार्य की आदत डालने की प्रेरणा दी।



अतिथियों, शिक्षकों और छात्राओं ने सामूहिक पुस्तक वाचन भी किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं।


इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे और सभी ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी, प्रेरणादायी एवं ज्ञानवर्धक बताया। गौरतलब है कि कोरिया जिले के सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में भी रजत जयंती समारोह के अंतर्गत उत्साहपूर्वक पुस्तक वाचन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!