बालगृह से परीक्षा देने गए दो बालक लापता, पुलिस जांच में जुटी

Chandrakant Pargir

 


बैकुण्ठपुर। शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में परीक्षा देने गए बालगृह (बालक) कोरिया के दो नाबालिग छात्र परीक्षा समाप्त होने से पहले ही लापता हो गए। घटना 18 मार्च 2025 की है, जब दोनों छात्र परीक्षा देने के लिए गए थे, लेकिन परीक्षा समाप्त होने के 30 मिनट पूर्व ही स्कूल से निकल गए।


बालगृह प्रशासन के अनुसार, पहला बालक ग्राम लटोरी करंवा, जिला सुरजपुर का निवासी है, जो पिछले एक वर्ष से बालगृह में रह रहा था। यह बालक पूर्व में घर से भागकर दिल्ली चला गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर बाल कल्याण समिति को सौंपा था। वहीं, दूसरा बालक ग्राम पटना, जिला कोरिया का निवासी है, जिसे 2020 में बाल कल्याण समिति ने बालगृह कोरिया में रखा था। यह बालक 18 वर्ष पूर्ण करने के बाद पुनर्वास की प्रक्रिया में था और परीक्षा अवधि के लिए अस्थायी रूप से बालगृह में निवासरत था।


बालगृह प्रशासन ने बताया कि परीक्षा के लिए दोनों छात्रों को 18 मार्च को निर्धारित समय पर स्कूल भेजा गया था। परीक्षा का समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक था। जब कर्मचारियों को दोनों बालकों को वापस लाने के लिए स्कूल भेजा गया, तो पता चला कि वे पहले ही वहां से निकल चुके थे। इसके बाद स्कूल और आसपास के क्षेत्रों में उनकी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।


बालगृह प्रशासन ने मामले की सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोरिया, बाल कल्याण समिति सुरजपुर, पुलिस थाना बैकुण्ठपुर और अन्य संबंधित अधिकारियों को दी। पुलिस अब दोनों लापता बालकों की तलाश में जुट गई है।


बालगृह प्रशासन का कहना है कि यहां रहने वाले बच्चे विशेष देखरेख एवं संरक्षण की जरूरत वाले होते हैं, जिनमें जिसका कोई नही हो, परित्यक्त, माता-पिता से बिछड़े या छोड़े गए बच्चे शामिल होते हैं। ऐसे में इनका अचानक लापता होना चिंता का विषय है।

पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को इन बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन को सूचित करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!