बैकुंठपुर, कोरिया। गंगाश्री ग्रुप और समस्त व्यापारियों ने निर्विरोध निर्वाचित दो व्यापारी बंधुओ का सम्मान करने का फैसला किया है, कोरिया जिले के लिए यह अत्यंत हर्ष और गर्व का अवसर है कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स, छत्तीसगढ़ में जिले के दो प्रतिष्ठित व्यापारियों को महत्वपूर्ण पदों पर निर्वाचित किया गया है। अजय गुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शैलेन्द्र शर्मा को प्रदेश मंत्री के रूप में चुने जाने की खुशी में गंगाश्री ग्रुप एवं समस्त नागरिकगण, कोरिया के द्वारा एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
यह सम्मान समारोह 22 मार्च 2025 (शनिवार) को संध्या 5:00 बजे होटल गंगाश्री, बैकुंठपुर, कोरिया में आयोजित किया जाएगा। जिले के व्यापारिक समुदाय सहित गणमान्य नागरिक इस आयोजन में भाग लेंगे।
इस अवसर पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया जाएगा और उनके नेतृत्व में जिले के व्यापारिक विकास की संभावनाओं पर चर्चा होगी। आयोजकों ने समस्त नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस गरिमामयी अवसर को और भी विशेष बनाने का आग्रह किया है।