बैकुण्ठपुर (कोरिया) – जिले के पटना थाना क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी रोकने गई वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम के साथ गाली-गलौज और धमकी देने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 4 मार्च 2025 की रात करीब 9:15 बजे गश्त के दौरान आरएफ 437 (नागडबरा) कक्ष के ग्राम पूटा में एक आयशर ट्रैक्टर (सिल्वर रंग) में करीब 40 बोरी अवैध कोयला लोड दिखाई दिया। जब वनकर्मियों ने मौके पर जाकर स्थिति की जांच की, तो वाहन चालक और मजदूर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद वन विभाग की टीम ट्रैक्टर को छिंदडाँड़ डिपो ले जा रही थी।
रास्ते में कालीबाड़ी तिराहे के पास कोयला मालिक जो निवासी आज़ाद नगर, ग्राम पूटा, अपने लगभग 15 अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा। आरोपियों ने बलपूर्वक ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया और वनकर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए गंभीर धमकियां दीं। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि दोबारा गश्त करते नजर आए तो जान से मार दिया जाएगा।
इस घटना से वन विभाग के कर्मचारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। बीट फॉरेस्ट ऑफिसर राकेश कुमार पांडेय, दुष्यंत सिंह और रात्रि पेट्रोलिंग प्रभारी ने थाना प्रभारी से लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की अप्रिय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।