अंबिकापुर। जिले में लंबे समय से चल रही नीलगिरी के पेड़ों की अवैध कटाई और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मेंड्राकला में वन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारते हुए भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित नीलगिरी लकड़ी बरामद की है।
इस कार्रवाई के दौरान लगभग 20 ट्रक नीलगिरी लकड़ी जब्त की गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह लकड़ी अवैध कटाई कर दूसरे राज्यों में तस्करी के लिए तैयार की गई थी। लंबे समय से जिले में इस तरह की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए यह कार्रवाई की।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, नीलगिरी के पेड़ों की अवैध कटाई और भंडारण में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इस तस्करी रैकेट से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
कोरिया और एमसीबी में भी जारी है अवैध कटाई
अंबिकापुर में हुई इस सख्त कार्रवाई के बाद कोरिया और एमसीबी जिलों में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इन जिलों में नीलगिरी के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अंबिकापुर में हुई इस कार्रवाई के बाद कोरिया और एमसीबी में भी प्रशासन सख्त कदम उठाता है या नहीं। फिलहाल अंबिकापुर में हुई इस कार्रवाई से जंगलों की अवैध कटाई करने वाले तस्करों में हड़कंप मच गया है।