बैकुंठपुर, कोरिया: जिला अस्पताल के सामने उठाईगिरी की खबर ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर के सभी चौक-चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाया और जगह-जगह बेरिकेटिंग की गई।
हालांकि, बाद में एसपी कोरिया रवि कुर्रे ने इस खबर को महज़ अफवाह बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ़ एक मॉकड्रिल (पूर्वाभ्यास) था, किसी तरह की कोई वारदात नहीं हुई है। एसपी ने कहा कि पुलिस की तैयारियों को परखने के लिए यह अभ्यास किया गया था, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
मॉकड्रिल की वजह से शहर में मची अफरा-तफरी के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। पुलिस प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है।