बैकुंठपुर(कोरिया) 2 मार्च। जनपद पंचायत बैकुंठपुर की हाई प्रोफाइल सीट, क्षेत्र क्रमांक 11 से निर्वाचित जनपद सदस्य और वर्तमान उपाध्यक्ष आशा महेश साहू ने उपाध्यक्ष पद के चुनाव से दूरी बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे नए चेहरों को मौका देने की मंशा से यह फैसला ले रही हैं।
आशा महेश साहू ने स्पष्ट किया कि वे अपने निर्वाचित क्षेत्र में रहकर विकास कार्यों को गति देने और जनता की सेवा को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने कहा, "मेरा लक्ष्य अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुलझाना और विकास के नए आयाम स्थापित करना है।"
उनके इस फैसले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। क्षेत्र में एक सशक्त नेता के रूप में पहचान रखने वाली आशा महेश साहू के इस कदम को सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।