बैकुण्ठपुर (कोरिया)। नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर की दिनांक 21 मार्च 2025 को सम्पन्न बैठक को लेकर सोशल मीडिया पर गलत जानकारी प्रसारित किए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष और अन्य पार्षदों द्वारा विरोध और नारेबाजी की गई, लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नविता शैलेष शिवहरे ने इन दावों को खारिज किया है।
बैठक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई - अध्यक्ष शिवहरे
अध्यक्ष नविता शिवहरे ने आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया कि बैठक सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई और इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें पारित किया गया। पार्षदों ने अपने वार्डों की विभिन्न समस्याओं को भी बैठक में रखा, जिनके समयबद्ध निराकरण पर चर्चा की गई।
सोशल मीडिया पर फैल रही गलत जानकारी
अध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया में जो खबरें प्रसारित की जा रही हैं, उनमें कई ऐसे पार्षदों के बयान शामिल हैं, जो बैठक में उपस्थित ही नहीं थे, जिससे इस खबर की विश्वसनीयता पर सवाल उठता है।
पार्षदों ने भी किया खंडन
प्रेस विज्ञप्ति में यह भी उल्लेख किया गया है कि एक पार्षद ने उसी सोशल मीडिया ग्रुप में इस खबर को भ्रामक और मनगढ़ंत बताते हुए तथ्यों के साथ अपनी राय व्यक्त की है।
मीडिया से वास्तविकता पेश करने की अपील
अध्यक्ष नविता शिवहरे ने सभी समाचार पत्रों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एडमिन से अपील की है कि वे जनता के सामने तथ्यों पर आधारित सही जानकारी प्रस्तुत करें, ताकि किसी भी प्रकार की ग़लतफ़हमी न फैले।