बैकुंठपुर, कोरिया। जिले के लिए गर्व का क्षण तब आया जब चेम्बर ऑफ कॉमर्स, छत्तीसगढ़ में जिले के प्रतिष्ठित व्यापारियों अजय गुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शैलेन्द्र शर्मा को प्रदेश मंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर गंगाश्री ग्रुप एवं समस्त नागरिकगण, कोरिया के द्वारा एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
यह भव्य आयोजन बैकुंठपुर स्थित गंगाश्री होटल के सभागार में संपन्न हुआ, जहां जिले के बैकुंठपुर, सोनहत, पटना के व्यापारिक समुदाय, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। युवा व्यवसायी आस्तिक शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे एवं गंगाश्री ग्रुप के चेयरमैन राजेश शुक्ला ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों अजय गुप्ता एवं शैलेन्द्र शर्मा का सम्मान किया। शहर के सी ए प्रशांत गुप्ता ने भी स्वागत किया।
व्यापारियों और नागरिकों ने किया भव्य स्वागत
सभागार में उपस्थित समस्त व्यापारियों एवं नागरिकों ने दोनों निर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष गुप्ता ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल जिले के व्यापारिक जगत के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे बैकुंठपुर को प्रदेश स्तर पर एक नई पहचान मिली है। उन्होंने इस उपलब्धि को बैकुंठपुर के व्यापारिक विकास के लिए मील का पत्थर बताया और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में यहां उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। वही चेम्बर के वरिष्ठ सदस्य पंकज जैन ने निर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई दी, मैंने ऐसा पहला कार्यक्रम देखा जबकि मैं 10 साल से चेम्बर का काम कर रहा हूँ।
गूंजा 'कोरिया का नाम' – बनी विकास की नई उम्मीद
राज्यस्तरीय पदों पर जिले के व्यापारियों का चयन कोरिया को औद्योगिक और व्यापारिक मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस अवसर पर सभी व्यापारियों और आम नागरिकों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मंच संचालन राजेन्द्र सिंह ने किया, जिन्होंने अपनी प्रभावशाली शैली में पूरे कार्यक्रम को शानदार ढंग से संपन्न कराया।
इस समारोह में बड़ी संख्या में व्यापारिक जगत के प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया।