एनटीपीसी आवासीय परिसर में पहुंचा बारहसिंगा, वन विभाग और विज्ञान सभा की टीम ने किया सफल रेस्क्यू

Chandrakant Pargir

 


कोरबा। गर्मी के मौसम में जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ना आम होता जा रहा है। इसी कड़ी में दर्री थाना क्षेत्र के एनटीपीसी आवासीय परिसर में एक बारहसिंगा के पहुंचने से हड़कंप मच गया। देर रात एनटीपीसी हॉस्पिटल के पास बारहसिंगा को देखा गया, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग कटघोरा और "छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा" की टीम मौके पर पहुंची और डीएफओ कटघोरा के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।



रेस्क्यू ऑपरेशन में विज्ञान सभा की अहम भूमिका


वन विभाग की मदद के लिए अक्षय कुमार एंथोनी, सागर साहू, रघु सिंह, विक्रम सिंह और निधि सिंह की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन सभी ने मिलकर बारहसिंगा को सुरक्षित पकड़ा और वन अधिकारियों के निर्देश पर उसे जंगल में छोड़ दिया।


पुलिस और वन विभाग की सतर्कता से हुआ सुरक्षित रेस्क्यू


रेस्क्यू ऑपरेशन को वन मंडल अधिकारी कटघोरा और उपवन मंडल अधिकारी पाली के निर्देशन में अंजाम दिया गया। वन विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग ने भी विशेष सहयोग दिया, जिससे यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया गया।


वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बढ़ती गर्मी के कारण जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों की ओर भटक रहे हैं। ऐसे में आम लोगों को सतर्क रहने और किसी भी जंगली जानवर के दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने की अपील की गई है।




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!