कोरिया। कोरिया जिले के कोरिया वन मंडल के टेमरी बीट में इन दिनों चार बाघों का लगातार विचरण बना हुआ है। इनमें दो मादा और दो नर बाघ शामिल हैं। बाघों की बढ़ती मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। 24 घंटे उनकी गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है।
कोरिया वन मंडल की डीएफओ प्राभकर खलखो ने बताया कि बाघों को इस इलाके में भोजन और पानी भरपूर मात्रा में मिल रहा है। यही वजह है कि ये चारों बाघ लंबे समय से यहीं विचरण कर रहे हैं। कई बार वे सुरजपुर वन मंडल की ओर भी चले जाते हैं, लेकिन फिर वापस कोरिया लौट आते हैं। वन विभाग की टीमें बाघों पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।
कैमरों में कैद बाघों की हलचल
टेमरी बीट में लगे ट्रैप कैमरों में बाघों की लगातार हलचल रिकॉर्ड हो रही है। रिपोर्टिंग रायपुर से दिलकी तक पहुंचाई जा रही है। इन कैमरों की मदद से पुष्टि हुई है कि इलाके में दो मादा और दो नर बाघ हैं। बाघों की सुरक्षा और स्थानीय लोगों को सतर्क रखने के लिए वन विभाग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। इसके लिए चार विशेष टीमें भी तैनात की गई हैं।
टाइगर रिजर्व में निर्माण कार्यों पर विवाद
जहां एक ओर कोरिया वन मंडल बाघों की मौजूदगी से गुलजार हो रहा है, वहीं गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व में निर्माण कार्यों के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 31 मार्च तक छोटे निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे, लेकिन बड़े निर्माण कार्यों के लिए समय काफी कम है।
इस बीच, जेसीबी और भारी मशीनों की आवाज़ से जंगल का प्राकृतिक संतुलन प्रभावित हो रहा है। इससे वन्यजीवों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि शोर और निर्माण कार्यों के कारण ही बाघों ने कोरिया वन मंडल का रुख किया है।
वन्यजीव संरक्षण को प्राथमिकता ज़रूरी
वन्यजीव प्रेमियों और पर्यावरणविदों ने टाइगर रिजर्व में जारी निर्माण कार्यों पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बाघों के संरक्षण के लिए शांत और सुरक्षित माहौल की ज़रूरत है। यदि निर्माण कार्य इसी तरह जारी रहे, तो इससे बाघों सहित अन्य वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास पर बुरा असर पड़ सकता है।
कोरिया वन मंडल में बाघों की बढ़ती संख्या जहां वन विभाग के लिए एक सुखद संकेत है, वहीं टाइगर रिजर्व में जारी निर्माण कार्य वन्यजीव संरक्षण पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि वन विभाग बाघों की सुरक्षा और निर्माण कार्यों के बीच कैसे संतुलन बनाता है।