ग्राम पंचायत सावांरावां में फर्जी मतदान का मामला उजागर, पुनर्मतदान की मांग

Chandrakant Pargir

 

बैकुण्ठपुर, कोरिया।

विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत सावांरावां में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी मतदान का  मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर वार्ड क्रमांक 09 में कई गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं, जिससे चुनाव प्रक्रिया पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायत कर्ता अशोक कुमार कुशवाहा ने पीठासीन अधिकारी सहित जिले भर के अधिकारियों को पत्र लिखकर दुबारा मतदान की मांग की है उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि वार्ड क्रमांक 09 में कुल 98 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 94 मत डाले गए। हैरानी की बात यह है कि इसमें 3 मृत मतदाताओं (क्रमांक 607, 684, 686) और 1 हटाए गए मतदाता (क्रमांक 604) के नाम से वोट डाले गए हैं। इसके अलावा, 1 व्यक्ति (क्रमांक 672) ने मतदान नहीं किया, जबकि एक मतदाता का नाम दो बार सूची में दर्ज है (क्रमांक 615, 677)।



सबसे चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब एक मतदाता ने अपने पिता के साथ एक ही समय पर मतदान किया, जबकि उनके मतदाता सूची क्रमांक 615 और 677 पर नाम दर्ज है। इस बीच, मतदाता सूची के क्रमांक 677 पर पंजीकृत नाम से एक व्यक्ति ने अंतिम बैलेट पेपर (क्रमांक 894) पर अपना मत डाल दिया।


इस गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव अधिकारी से सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता ने मतदाता सूची की छायाप्रति के साथ 100 प्रतिशत साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए फर्जी मतदान में लिप्त प्रत्याशी को निरस्त करने, दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने और वार्ड क्रमांक 09 में पुनर्मतदान कराने की मांग की है।


इस मामले ने पंचायत चुनाव में निष्पक्षता को लेकर नई बहस छेड़ दी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!