नगर पंचायत पटना में कांग्रेस पार्षदों ने बैठक का किया बहिष्कार

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर, कोरिया। नगर पंचायत पटना में कार्य योजना तैयार करने को लेकर बुलाई गई बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने हिस्सा नहीं लिया। पार्षदों ने नगर पंचायत सीएमओ पर मनमानी और तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया।



नेता प्रतिपक्ष वसीम खान और पार्षद मोहम्मद ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से 24 मार्च 2025 को जारी पत्र पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई गई थी। कांग्रेस पार्षदों ने नगर पंचायत की आमदनी और खर्च का पूरा विवरण मांगा था, लेकिन उन्हें कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। उनका आरोप है कि बैठक में केवल सीएमओ द्वारा तय एजेंडा रखा गया, जबकि पार्षदों की ओर से दिए गए सुझावों को नजरअंदाज कर दिया गया।


वसीम खान ने कहा, "सीएमओ और सत्ता पक्ष तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन हो रहा है, इसलिए हमने बैठक का बहिष्कार किया। अगर सीएमओ की कार्यशैली में बदलाव नहीं आया, तो उनके खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और नगर पंचायत की किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे।"


कांग्रेस पार्षदों ने नगर पंचायत अधिकारियों के कार्यों की निंदा करते हुए साफ किया कि अगर उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो आने वाले समय में वे उग्र विरोध प्रदर्शन करेंगे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!