बैकुण्ठपुर, कोरिया | 04 मार्च 2025। जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सभाकक्ष में चुनाव प्रक्रिया का शुभारंभ पूर्वान्ह 1:00 बजे से शुरू हो चुका है, जिसे पीठासीन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बैकुण्ठपुर, श्रीमती दीपिका नेताम की देखरेख में संचालित हो रहा है। जहां सिर्फ सदस्यों के अलावा किसी और को अंदर जाने की अनुमति नही है।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रक्रिया अपरान्ह 3:15 बजे से प्रारंभ होगी और अपरान्ह 3:45 बजे तक चलेगी, या तब तक जब तक सभी उपस्थित सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर लेते। इसके बाद मतगणना एवं परिणाम की घोषणा अपरान्ह 4:00 बजे तक पूरी की जाएगी।
वही उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया अपरान्ह 4:00 बजे से प्रारंभ होगी। मतदान सांय 6:30 बजे से सांय 7:00 बजे तक किया जाएगा। इसके बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा सांय 7:15 बजे तक पूरी कर ली जाएगी।
निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रात्रि 8:00 बजे अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
इस महत्वपूर्ण चुनाव के दौरान केवल निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्य ही मतदान प्रक्रिया में शामिल हो चुके है। सभा कक्ष में निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है। जनपद पंचायत बैकुंठपुर के कार्यालय के बाहर समर्थकों को भीड़ देखी जा रही है।