भाजपा युवा नेता अंचल राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ बजट 2025 को बताया विकास का मील का पत्थर

Chandrakant Pargir

 


कोरिया: भाजपा युवा नेता अंचल राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत बजट की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह बजट राज्य के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा। सरकार ने इस बजट को "अटल निर्माण वर्ष" की थीम पर तैयार किया है, जिसमें शिक्षा, तकनीक, इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास को प्राथमिकता दी गई है।


बजट की प्रमुख बातें:

वित्त मंत्री ने बताया कि पिछले बजट में "GYAN" (ज्ञान) को केंद्र बिंदु बनाया गया था, जिसे आगे बढ़ाने के लिए इस बार "GATI" (गति) की रणनीति अपनाई गई है।


GATI का अर्थ:


G: Good Governance (सुशासन)


A: Accelerating Infrastructure (इंफ्रास्ट्रक्चर को गति)


T: Technology (तकनीक)


I: Industrial Growth (औद्योगिक विकास)



अटल मॉनिटरिंग पोर्टल:

सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और निगरानी के लिए "अटल मॉनिटरिंग पोर्टल" की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के लिए बजट में ₹10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे योजनाओं की प्रगति पर सतत निगरानी रखी जाएगी और जनता को समय पर लाभ मिल सकेगा।


इंफ्रास्ट्रक्चर को मिली रफ्तार:


20 मैदानी कार्यालयों को आदर्श उप पंजीयक कार्यालय बनाने के लिए ₹20 करोड़ का प्रावधान।


ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़कों के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत ₹845 करोड़ आवंटित।


विशेष पिछड़ी जनजातियों की बस्तियों को पक्की सड़कों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत ₹500 करोड़ का बजट।


मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ₹119 करोड़ का प्रावधान।



भविष्य के विकास की ओर कदम:

अंचल राजवाड़े ने कहा कि इस बजट में छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता है। शिक्षा, तकनीक, उद्योग और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में किए गए प्रावधान राज्य को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाएंगे। उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी की इस दूरदर्शी बजट योजना की सराहना करते हुए इसे "विकास का रोडमैप" करार दिया।




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!