पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे बोले – “समाज को नशामुक्त और आध्यात्मिक बनाना ब्रह्माकुमारीज का सराहनीय प्रयास”, 12 ज्योतिर्लिंग की भव्य झांकी और आध्यात्मिक प्रदर्शनी का हुआ समापन

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, बैकुंठपुर में 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम का भव्य समापन 2 मार्च 2025, रविवार को किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में 12 ज्योतिर्लिंग की भव्य झांकी, 12 फीट ऊंचा शिवलिंग, स्वर्ग दर्शन, आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी और नशामुक्ति चित्र प्रदर्शनी का अद्वितीय प्रदर्शन किया गया, जिसने सैकड़ों श्रद्धालुओं और आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित किया।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने इस अद्वितीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा, "भारत में जितने ज्योतिर्लिंग हैं, वे सब यहां एक जगह साकार रूप में देखने को मिल गए। इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है। कहीं और जाने की जरूरत नहीं है, यहां सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन एक ही स्थान पर संभव हैं।"



ब्रह्माकुमारीज का कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक


पुलिस अधीक्षक  रवि कुमार कुर्रे ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज द्वारा समाज को आध्यात्म से जोड़ने और नशामुक्ति की दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा, "आज के समय में नशे की वजह से समाज बर्बाद हो रहा है, परिवार टूट रहे हैं। ब्रह्माकुमारीज द्वारा किया जा रहा यह कार्य एक पुण्य का काम है, जो समाज को सही दिशा दिखाता है। पुलिस विभाग भी नशामुक्ति को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित करता है और आगे मैं इन कार्यक्रमों में ब्रह्माकुमारीज को आमंत्रित करूंगा, ताकि उनके मार्गदर्शन से समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़े।"



उन्होंने इस आध्यात्मिक स्थल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां आकर मन को सुकून और शांति मिलती है। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने परिवार और बच्चों को यहां आध्यात्मिक शिक्षा के लिए जरूर भेजें।



अध्यात्मिक शिक्षा से स्वर्ग समान जीवन का लक्ष्य


सेवाकेंद्र संचालिका बी.के. रेखा बहन ने इस अवसर पर कहा कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एक आध्यात्मिक शिक्षा का केंद्र है, जहां मनुष्य को देवी-देवताओं जैसा पवित्र और सशक्त बनने की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने बताया कि परमपिता निराकार शिव ही सभी धर्मों में ज्योति स्वरूप माने गए हैं, जिन्हें विभिन्न नामों

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!