छत्तीसगढ़ बजट पर भाजपा नेताओं ने जताई खुशी, बताया जनहितैषी और विकासोन्मुखी

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के भाजपा नेताओं ने जमकर सराहना की है। भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने बजट को ऐतिहासिक और जनहितैषी बताते हुए कहा कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए संतुलित बजट पेश किया है। उन्होंने बताया कि इस बजट में किसानों, महिलाओं, गरीबों और आदिवासियों के साथ-साथ बुनियादी संरचना के विकास को भी प्राथमिकता दी गई है।


कृषि और ग्रामीण विकास को मिली प्राथमिकता

भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने बताया कि बजट में कृषक उन्नति योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपये और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 8,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए एक बड़ा कदम है। महतारी वंदन योजना के लिए 5,500 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री खाद्यान सहायता योजना के लिए 4,500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत मिलेगी।

किसानों को 5 एच.पी. तक के कृषि पंपों को मुफ्त बिजली आपूर्ति के लिए 3,500 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है, जो कृषि क्षेत्र को सशक्त करेगा। वहीं, आयुष्मान योजना के तहत 1,500 करोड़ रुपये की राशि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगी।


सड़क और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर

भाजपा उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने भी बजट की सराहना करते हुए इसे राज्य के विकास के लिए एक उत्कृष्ट कदम बताया। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को 2,000 करोड़ रुपये नई सड़कों के निर्माण के लिए दिए गए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत 845 करोड़ रुपये और प्रधानमंत्री जनमन सड़क निर्माण योजना के तहत आदिवासी क्षेत्रों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

शैलेश शिवहरे ने आगे बताया कि शहरी क्षेत्रों में बुनियादी संरचना को सशक्त बनाने के लिए नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं में रिंग रोड निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है, जो स्वागत योग्य कदम है।


युवाओं और तकनीकी विकास को मिली प्राथमिकता

युवा भाजपा नेता शारदा प्रसाद गुप्ता ने भी बजट को नए विकास की दिशा में बढ़ता कदम बताया। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग को 3,800 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है, जिसमें से 700 करोड़ रुपये नए सिंचाई परियोजनाओं के लिए आवंटित किए गए हैं। अटल सिंचाई योजना के तहत पुरानी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए विशेष प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना के माध्यम से बस्तर और सरगुजा के दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी को सशक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत गांवों से ब्लॉक और जिला स्तर तक सार्वजनिक परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भी बजट में व्यवस्था की गई है।


सहकारी समितियों और शहरी विकास को बढ़ावा


भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल खटीक ने कहा कि बजट में 500 नई सहकारी समितियों के गठन का निर्णय लिया गया है, जो कृषि और ग्रामीण विकास को मजबूती देंगे। पहली बार पीएसएस योजना के तहत दालों और तिलहन की खरीद के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था शहरी विकास को नया आयाम देगी। वहीं, राज्य में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना और सिकल सेल स्क्रीनिंग केंद्रों की स्थापना जैसे कदम स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में नए मील के पत्थर साबित होंगे।

महानदी-इंद्रावती और सिकासर-कोडार नदी जोड़ने की योजना के लिए सर्वेक्षण का प्रावधान भी जल प्रबंधन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है।

कोरिया जिले के भाजपा नेताओं ने सर्वसम्मति से राज्य सरकार के इस बजट को विकासोन्मुखी, जनकल्याणकारी और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया दस्तावेज बताया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बजट से छत्तीसगढ़ के हर वर्ग को लाभ मिलेगा और राज्य तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!