नीलगिरी लकड़ी की अवैध कटाई की खबर का बड़ा असर: पुलिस ने भरा हुआ ट्रैक्टर पकड़ा, सोशल मीडिया पर कार्यवाही की मांग हुई तेज

Chandrakant Pargir

 


कोरिया। अंबिकापुर में 20 ट्रकों में भरी नीलगिरी लकड़ी पकड़े जाने के बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। इनसाइड स्टोरी द्वारा कोरिया और एमसीबी जिले में धड़ल्ले से काटी जा रही नीलगिरी के पेड़ों की अवैध कटाई पर सवाल उठाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नीलगिरी की लकड़ी से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। फिलहाल ट्रैक्टर को सिटी कोतवाली में खड़ा किया गया है, और मामले की जांच जारी है।



इनसाइड स्टोरी की इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे ने जोर पकड़ा। लोगों ने नीलगिरी के पेड़ों की हो रही अवैध कटाई पर जमकर गुस्सा जाहिर किया और इस अवैध व्यापार के पीछे छिपे सरगनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।


भरतपुर में भी जारी है अवैध कटाई

भरतपुर में भी हालात चिंताजनक हैं। हाल ही में आई आंधी में गिरे आम के पेड़ों समेत अन्य प्रजातियों के पेड़ों को काटकर उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है। इसके साथ ही हजारों नीलगिरी के पेड़ों की अवैध कटाई कर उन्हें बाहरी राज्यों में भेजा जा रहा है।


प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

जनता ने प्रशासन से इस अवैध व्यापार को जड़ से खत्म करने की अपील की है। लोगों का कहना है कि नीलगिरी जैसे महत्वपूर्ण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है, जिसे रोकना बेहद जरूरी है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस दिशा में और क्या सख्त कदम उठाता है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!