रायपुर, 23 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ के महामहिम माननीय राज्यपाल श्री रामेन डेका 25 से 29 मार्च 2025 तक प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी), सूरजपुर और मैनपाट (अंबिकापुर) में प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे, विकास कार्यों का जायजा लेंगे और केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
दौरे का विस्तृत कार्यक्रम:
25 मार्च 2025 (मंगलवार)
दुर्ग-बैकुंठपुर रोड एक्सप्रेस के सैलून कोच से रायपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान।
26 मार्च 2025 (बुधवार)
सुबह 11:00 बजे – कलेक्टर कार्यालय, कोरिया में वृक्षारोपण "एक पेड़ माँ के नाम" एवं प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक।
दोपहर 13:30 बजे – केंद्रीय योजनाओं का निरीक्षण एवं सर्किट हाउस में दोपहर का भोजन।
दोपहर 15:30 बजे – सड़क मार्ग से मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी) के लिए प्रस्थान।
शाम 16:00 बजे – मनेन्द्रगढ़ पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक एवं वृक्षारोपण।
शाम 18:00 बजे – सर्किट हाउस, मनेन्द्रगढ़ में विश्राम।
27 मार्च 2025 (गुरुवार)
सुबह 09:30 बजे – मनेन्द्रगढ़ से सूरजपुर के लिए प्रस्थान।
सुबह 11:30 बजे – सूरजपुर में वृक्षारोपण एवं प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक।
दोपहर 14:00 बजे – केंद्रीय योजनाओं का निरीक्षण एवं सर्किट हाउस में दोपहर का भोजन।
शाम 15:30 बजे – सड़क मार्ग से कर्मा रिसॉर्ट, मैनपाट के लिए प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम।
28 मार्च 2025 (शुक्रवार)
सुबह 09:30 बजे – तिब्बती मठ, मैनपाट का दौरा।
सुबह 11:15 बजे – सैनिक स्कूल, अंबिकापुर का दौरा।
दोपहर 15:00 बजे – कलेक्टर कार्यालय, अंबिकापुर में वृक्षारोपण एवं अधिकारियों से बैठक।
शाम 17:30 बजे – सर्किट हाउस, अंबिकापुर में विश्राम।
रात्रि 22:10 बजे – रेलवे स्टेशन, अंबिकापुर के लिए प्रस्थान।
विकास कार्यों की समीक्षा और जनसंवाद
इस दौरे के दौरान महामहिम राज्यपाल श्री डेका सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे और विभिन्न जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर जनहितकारी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करेंगे। उनके इस दौरे से क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।