कोरिया 23 फरवरी। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जिले की 8 जिला पंचायत सीटों के लिए सुबह 6 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गईं। ग्राम पंचायत छिंदिया में महज एक घंटे में 10% मतदान पूरा हो गया, जिससे लोगों में चुनाव को लेकर गहरी रुचि और जागरूकता स्पष्ट नजर आ रही है। मतदाता बड़ी तादाद में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं निरीक्षण
सोनहत एसडीएम श्री साहू और एसडीओपी राजेश साहू ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। प्रशासनिक अधिकारियों की सतर्कता से मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनी हुई है।
बैकुंठपुर में 302 मतदान केंद्र
जनपद पंचायत क्षेत्र बैकुंठपुर में कुल 120 ग्राम पंचायतों में 302 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां कुल 1749 पदों के लिए मतदान हो रहा है, जिनमें 1599 वार्ड पंच, 117 सरपंच, 25 जनपद सदस्य और 8 जिला पंचायत सदस्य शामिल हैं। चुनाव मैदान में 982 वार्ड पंचों के लिए 2383, 117 सरपंच पदों के लिए 513, 25 जनपद सदस्यों के लिए 162 और 8 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 52 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
मतदाताओं की भागीदारी
बैकुंठपुर विकासखंड में एक लाख 45 हजार 869 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 72 हजार 365, महिला मतदाता 73 हजार 504 और तृतीय लिंग मतदाता 6 हैं। प्रत्येक मतदाता को 4 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करना है, जो अगले 5 वर्षों तक पंचायती व्यवस्था में अपनी भूमिका निभाएंगे।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़े इंतजाम
प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सख्त इंतजाम किए हैं। करीब एक हजार अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मतदान दलों को सुरक्षित रूप से मतदान सामग्री के साथ रवाना करने और वापस लाने के लिए 130 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए 4 राजपत्रित पुलिस अधिकारी और 600 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। 13 चारपहिया और दोपहिया वाहनों द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है, जबकि 11 क्विक रिस्पांस टीम (QRT) और 26 रिजर्व टीम भी अलर्ट पर हैं। मेडिकल टीमों और एम्बुलेंस सेवाओं को भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।
मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति के बीच प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, और मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।