बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के चरचा में आयोजित सेशन स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे दिन का सातवां मुकाबला कालीघाट कोलकाता बनाम सीमा सुरक्षा बल सिलीगुड़ी के बीच खेला गया। मुकाबले के मुख्य अतिथि नगर पालिका शिवपुर चरचा के नेता प्रतिपक्ष लाल मुनि यादव रहे। मैच प्रारंभ से पूर्व अतिथियों ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया और राष्ट्रीय गान के साथ खेल की शुरुआत हुई।
पूरे मैच में दोनों टीमें संघर्ष करती रहीं, लेकिन निर्धारित समय तक कोई भी गोल नहीं कर सका, जिससे मुकाबला 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद मुकाबले का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें सिलीगुड़ी ने कोलकाता को 6-5 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
मैच अधिकारी और आयोजन समिति
इस मुकाबले के मुख्य निर्णायक पप्पू कुमार, ए. नागेश्वर राव, भगवान राम और आकाश कुमार रहे, जबकि मैच कमिश्नर अनिल कचेर (चिरमिरी) थे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं क्षेत्र प्रबंधक जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष एम.एच. खान और संदीप कुमार, सचिव डॉ. अशोक विराजी, सह सचिव धर्मेंद्र सिंह और अशोक निर्मलकर, कोषाध्यक्ष मंच का संचालन मो. रेयाज अहमद ने किया।
समर्थकों और आयोजन में सहयोगियों की भागीदारी
कार्यक्रम के दौरान नकी अहमद, प्रदीप डे, मुनाफ अहमद, विनोद गुप्ता, महेश कुमार, ज्ञानेंद्र पांडे, राजू मंडल और धर्मवीर सिंह सहित सभी श्रम संघ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ग्राउंड की तैयारियों में मो. रफीक, अब्दुल्ला रोशन, सुनील बरला और अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अगले मुकाबले पर नजर
कल का मैच न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा बनाम सीमा सुरक्षा बल सिलीगुड़ी के बीच खेला जाएगा।