कोरिया, 8 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 9 फरवरी 2025 (रविवार) को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। जिले में इस परीक्षा में 1615 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनके लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
तीन परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा
परीक्षा के लिए शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय रामानुज महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय, बैकुंठपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 तक और दोपहर 3:00 से शाम 5:00 तक दो पालियों में होगी।
प्रवेश पत्र जारी, वेबसाइट से करें डाउनलोड
आयोग द्वारा 30 जनवरी 2025 को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा संचालन की तैयारियां पूरी
जिले के नोडल अधिकारी श्री उमेश पटेल ने बताया कि परीक्षा संचालन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर गोपनीय सामग्री पहुंचाने के लिए अधिकारियों और पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही उड़नदस्ता टीम द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा।
सख्त निगरानी में होगी परीक्षा
सभी परीक्षा केंद्रों में कड़ी निगरानी रखी जाएगी, जिससे परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न कराया जा सके। परीक्षार्थियों को परीक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई है।