श्री राधे सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं ॐ सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 56 भोग के भव्य भंडारे का आयोजन

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर, 26 फरवरी 2025। श्री राधे सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं ॐ सोशल वेलफेयर सोसाइटी, अग्रवाल सिटी, महालपारा द्वारा 1 मार्च 2025 को "श्री राधे सदन, महालपारा, अग्रवाल सिटी, बैकुंठपुर" में एक विशेष भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस भंडारे को "सुदामा के नाम 56 भोग" के रूप में रखा गया है, जिसमें क्षेत्र के गरीब एवं असहाय परिवारों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन कराया जाएगा।

सामूहिक सहयोग से नई शुरुआत

इस पुण्य कार्य को सफल बनाने के लिए स्थानीय व्यापारियों, ठेकेदारों और अधिकारियों से सहयोग की अपील की जा रही है। योजना के तहत, प्रत्येक व्यापारी अपनी दैनिक आय में से एक छोटी राशि (जैसे ₹300 की बिक्री पर ₹1) इस भंडारे के लिए दान स्वरूप एकत्रित कर सकते हैं। यह छोटा-सा योगदान मिलकर एक बड़ी सहायता का रूप ले सकता है, जिससे जरूरतमंदों को एक समय का उत्तम भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

सहयोग कैसे करें:

व्यापारीगण अपने संग्रहित दान को सोसाइटी के सदस्य को सौंप सकते हैं या जल्द ही उपलब्ध कराए जाने वाले सोसाइटी के बारकोड के माध्यम से सीधे जमा कर सकते हैं। इस नेक कार्य में सभी से बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की जाती है।

संपर्क सूत्र:

1. अभय बड़ेरिया (श्री स्टोर्स, बैकुंठपुर) — 9826542610


2. संदीप सोनी (महालपारा, अग्रवाल सिटी) — 9425256753


3. राकेश सोनी (महालपारा, अग्रवाल सिटी) — 9399920037


4. विजय सिंह ठाकुर — 9340906563


5. विक्की गुप्ता (किसान घर) — 9826129223


6. परिमल पाल (बैकुंठपुर) — 9893183837



दूरगामी सोच के साथ नई पहल:

इस भंडारे के माध्यम से न केवल असहायों को भोजन प्रदान किया जाएगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोज़गार के विषय में भी जागरूकता फैलाई जाएगी, ताकि गरीबी का स्थायी समाधान खोजा जा सके।

"नर सेवा - नारायण सेवा" की भावना के साथ आप सभी से इस पावन कार्य में तन, मन, धन से सहयोग की अपील की जाती है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!