कोरिया। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कोरिया जिले के शिवालयों में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। सुबह 3 बजे से ही प्रेमाशंकर महादेव मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। जलाभिषेक और महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता दिनभर लगा रहा।
देवराहा बाबा सेवा समिति ने इस पावन पर्व की तैयारियों को लेकर तीन माह पूर्व ही मंदिरों के जीर्णोद्धार और रंगाई-पुताई का कार्य पूरा कर लिया था। समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने बेहतर व्यवस्था के लिए पिछले तीन महीने से कड़ी मेहनत की, जिसका नतीजा यह रहा कि इस बार किसी भी तरह की अव्यवस्था या जाम की स्थिति देखने को नहीं मिली।
जिले के प्रमुख शिवालयों जैसे बैकुंठपुर के नागेश्वर मंदिर और जामपारा गेज नदी तट पर स्थित भव्य शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। देर रात तक यहां भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भगवान भोलेनाथ को शेषनाग का भव्य मुकुट पहनाया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा।
कंचनपुर गेज नदी पुलिया के शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ भव्य आयोजन किया गया। वहीं झुमका स्थित शिव मंदिर में भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया।
शिवशक्ति सेवा समिति बैकुंठपुर के सदस्यों ने भी महाशिवरात्रि पर अद्भुत सेवा भावना का परिचय दिया। हर्षवर्धन शुक्ला, राजकमल शर्मा, मयंक गुप्ता, अंकित गुप्ता (गोलू), रवेंद्र शुक्ला, गौरव गुप्ता, रीतेश गुप्ता, रोहित दवारे, अर्पित गुप्ता, सौरभ गुप्ता, राजीव गुप्ता, वैभव सिंह, नीलाभ गुप्ता, प्रियांक अग्रवाल, रोहित दुबे और गोकरन शुक्ला ने प्रेमाबाग में भव्य भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान दिनभर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
महाशिवरात्रि पर महिलाओं ने भी पूरे श्रद्धा भाव से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। हर ओर “हर-हर महादेव” और “बम-बम भोले” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।