कोरिया, 19 फरवरी 2025। पंचायत आम निर्वाचन के तहत सोनहत क्षेत्र के दो जिला पंचायत सीटों के लिए हुए मतदान की गिनती पूरी हो गई। मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए और निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
सोनहत प्रथम (अनुसूचित जनजाति मुक्त) सीट पर कुल 16,310 मत डाले गए, जिनमें से 650 मत खारिज कर दिए गए। इस सीट से पांच प्रत्याशी मैदान में थे।
सुरेश कुमार सिंह को 7,895 वोट मिले, जिससे वे विजयी हुए।
उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राम प्रताप मरावी को 3,875 मत मिले।
अन्य प्रत्याशियों में कृष्ण कुमार सोन को 2,198, रजवंती को 608, और तिलकधारी सिंह गोंड को 1,084 वोट प्राप्त हुए।
सोनहत द्वितीय (अजजा महिला) सीट पर कुल 16,692 मत पड़े, जिनमें से 884 मत अवैध पाए गए। इस सीट से तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में थीं।
शिवकुमारी अशोक कुमार ने 7,714 मतों से जीत दर्ज की।
उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जयवती चेरवा को 5,047 मत, जबकि शिवकुमारी सिंह को 3,047 मत मिले।
रिटर्निंग अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने दोनों विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती ऋतु साहू समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।