विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Chandrakant Pargir

 


रायपुर। बालोदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। विधायक यादव 17 अगस्त 2024 से जेल में बंद थे। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के बाद उनकी जमानत को मंजूरी दे दी।


गौरतलब है कि 10 जून 2024 को बलौदा बाजार में सतनामी समाज के जैतखंब तोड़े जाने के विरोध में हिंसा भड़की थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एसपी और कलेक्टर कार्यालय को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में विधायक देवेंद्र यादव को भीड़ को भड़काने और आंदोलनकारियों का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।


विधायक देवेंद्र यादव भिलाई से दूसरी बार विधायक हैं। उनकी शुक्रवार शाम तक रायपुर जेल से रिहाई हो सकती है।


इस फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर लिखा—

"सर्वोच्च न्यायालय ने आज सरकारी षड्यंत्र में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को जमानत दे दी है। यह सत्य की जीत है। यह सरकारी षड्यंत्र की हार है। आने वाले समय में यह साबित हो जाएगा कि सरकार ने उन्हें गलत तरीके से महीनों जेल में रखा।"


सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को कांग्रेस समर्थकों ने न्याय की जीत बताया है, जबकि सत्ताधारी दल ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!