कोरिया 5 फरवरी। शेषन स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन शानदार मुकाबला खेला गया, जिसमें फुटबॉल क्लब सुंदरगढ़ एफ.सी. (उड़ीसा) ने यूनाइटेड क्लब (जम्मू-कश्मीर) को 4-1 से मात दी।
मैच की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। खेल के पहले ही मिनट में सुंदरगढ़ एफ.सी. के जर्सी नंबर 90, सुजीत माझी ने जबरदस्त मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद, 10वें मिनट में सुंदरगढ़ एफ.सी. के जर्सी नंबर 11, किरण कुजूर ने शानदार गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।
पहले हाफ में सुंदरगढ़ की टीम का दबदबा कायम रहा और सुजीत माझी (जर्सी नंबर 90) ने एक और शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि, पहले हाफ के अंत में जम्मू-कश्मीर की टीम ने वापसी की कोशिश करते हुए एक गोल दागा, जिससे स्कोर 3-1 हो गया।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन सुंदरगढ़ की आक्रमण पंक्ति हावी रही। मैच के अंतिम क्षणों में सुजीत माझी ने अपना तीसरा और टीम का चौथा गोल कर स्कोर 4-1 कर दिया। इसी के साथ, सुंदरगढ़ एफ.सी. (उड़ीसा) ने शानदार जीत दर्ज की।
सुजीत माझी बने "मैन ऑफ द मैच"
मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सुजीत माझी (जर्सी नंबर 90) को "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार खान प्रबंधक सिमरजीत सिंह, इंजीनियर चंदन प्रसाद, गौरव दुबे (कार्मिक प्रबंधक) और जे.पी. सोनी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
मुख्य निर्णायक एवं दर्शकों की शानदार मौजूदगी
मैच में मुख्य निर्णायक विजय आनंद, दीपेश डे, चंदन बेहरा और पप्पू कुमार ने भूमिका निभाई, जबकि अनिल कचरे मैच कमिश्नर रहे। खेल के दौरान स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाया।
गुरुवार के मुकाबले
गुरुवार को टूर्नामेंट में दो अहम मुकाबले खेले जाएंगे—
1. दोपहर 1:30 बजे: फुटबॉल क्लब सुंदरगढ़ (उड़ीसा) बनाम सेल बोकारो (झारखंड)
2. शाम को: न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा (छत्तीसगढ़) बनाम मल्लपुरम फुटबॉल क्लब कालीकट (केरल)