स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर साधा निशाना

Chandrakant Pargir

 


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस के नगरीय निकाय घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाएगी, ऐसे में उनके द्वारा अध्यक्ष को चेक साइन करने का अधिकार देने की बात महज एक छलावा है।


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही दौरे के दौरान मंत्री जायसवाल ने कहा, "कोई भी बुद्धिजीवी यह समझ सकता है कि ऐसे फैसले कैबिनेट स्तर पर होते हैं। जब कांग्रेस की सरकार ही नहीं है, तो वे चेक साइन करने का अधिकार कैसे दे सकते हैं?" उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है और चुनाव जीतने के लिए अव्यावहारिक घोषणाएं कर रही है।


स्वास्थ्य मंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे कांग्रेस के झूठे वादों से सावधान रहें और सूझबूझ के साथ अपना निर्णय लें। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता प्रदेश में विकास के एजेंडे पर ही आगे बढ़ेगी।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!