कोरिया, 5 फरवरी 2025। जिले में मौसम के उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं हैं। 7, 8 और 9 फरवरी को गर्मी में हल्की राहत मिलेगी, खासतौर पर 8 फरवरी को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। हालांकि, 10 फरवरी के बाद तापमान में फिर से उछाल आने की संभावना जताई जा रही है।
11 फरवरी को आसमान में बादल, तापमान बढ़ेगा
मौसम विभाग के अनुसार, 11 फरवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे सूखे की स्थिति बनी रह सकती है।
ठंड कमजोर, गेहूं की फसल को नुकसान
इस साल ठंड का असर अपेक्षा के अनुसार नहीं रहा। नवंबर से फरवरी तक जैसी ठंड पड़नी चाहिए थी, वैसी नहीं पड़ी। बीच-बीच में ठंड ने असर जरूर दिखाया, लेकिन लंबे समय तक ठंडी हवाएं नहीं चलीं। दिसंबर में हल्की बारिश हुई थी, उसके बाद से जिले में एक भी अच्छी बारिश नहीं हुई, जिससे गेहूं की फसल को नुकसान होने की आशंका है।
चारा हो सकता है महंगा, पशुपालकों की चिंता बढ़ी
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, इस साल चारे के महंगे होने की संभावना है। बारिश की कमी और तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण चारे की फसल पर असर पड़ सकता है, जिससे पशुपालकों को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ सकता है।
बसंत पंचमी पर आम के बौर आए, लेकिन जलवायु परिवर्तन का असर साफ
वैसे तो बसंत पंचमी पर आम के बौर का आना सामान्य माना जाता है, लेकिन इस साल मौसम में आए बदलावों ने संकेत दे दिया है कि जलवायु परिवर्तन का असर गहराता जा रहा है। लगातार बदलते मौसम चक्र से कृषि और पशुपालन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
किसानों और जानकारों का कहना है कि यदि आने वाले दिनों में भी बारिश नहीं हुई तो फसलों के उत्पादन में कमी आ सकती है, जिससे खाद्यान्न और चारे दोनों के दाम बढ़ सकते हैं।