पटना नगर पंचायत चुनाव: मूलभूत समस्याएं बनीं मुख्य मुद्दा, कांग्रेस-भाजपा ने झोंकी ताकत

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर(कोरिया) पटना नगर पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान भी तेज होता जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी भी इस चुनाव को रोचक बना रहे हैं। इस बार के चुनाव में पटना नगर पंचायत के विकास को लेकर कई अहम मुद्दे सामने आ रहे हैं, जिन पर मतदाताओं की नजर बनी हुई है।


अव्यवस्थित बाजार और यातायात जाम बड़ी समस्या


पटना, कोरिया जिले का सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार हर शनिवार को लगता है, लेकिन इसके लिए अब तक सुव्यवस्थित स्थान तय नहीं किया गया है। सब्जियों और अन्य सामान की बिक्री सड़क पर ही होती है, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। बाजार को व्यवस्थित करने की मांग इस चुनाव में बड़ा मुद्दा बनकर उभर रही है।


पेयजल संकट मतदाताओं के लिए अहम मुद्दा


हालांकि पटना में पेयजल आपूर्ति की कुछ व्यवस्था की गई है, लेकिन अब भी कई इलाकों में स्वच्छ पानी की समस्या बनी हुई है। शहर के कई हिस्सों में लोगों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता इस चुनाव में मतदाताओं के लिए बड़ा मुद्दा है।


निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल


पटना में हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। जनता का कहना है कि अब तक जितने भी निर्माण कार्य हुए हैं, वे टिकाऊ नहीं रहे। इस बार के चुनाव में मतदाता गुणवत्तापूर्ण विकास की मांग कर रहे हैं।


पीएम आवास योजना से वंचित लोगों की उम्मीदें


जब पटना ग्राम पंचायत था, तब कई जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला। अब नगर पंचायत बनने के बाद लोग इस योजना के तहत आवास की उम्मीद लगाए बैठे हैं। चुनावी मंचों से इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जा रहा है, जिससे यह बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है।


निर्दलीय प्रत्याशियों ने बढ़ाई हलचल


भाजपा और कांग्रेस जहां पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। कई वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी प्रमुख दलों को कड़ी चुनौती देते नजर आ रहे हैं, जिससे मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है।

अब देखना यह होगा कि मतदाता किसे अपना समर्थन देते हैं और नगर पंचायत चुनाव के नतीजे क्या तस्वीर पेश करेंगे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!