बढ़ती दुर्घटनाओं पर प्रशासन सख्त, शहर में नया यातायात प्रबंधन लागू होगा

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर | शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और यातायात अव्यवस्था को लेकर अपर कलेक्टर अरुण मरकाम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें जिला परिवहन विभाग, पुलिस प्रशासन, वाहन मालिकों और चालकों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में भारी वाहनों की नो एंट्री, ऑटो स्टैंड और बस स्टॉप के निर्धारण, सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के कड़ाई से पालन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।


भारी वाहनों पर सुबह 8 से रात 8 बजे तक नो एंट्री


शहर में भारी मालवाहक वाहनों (14, 16 चक्के वाले ट्रक, टैंकर, कंटेनर, हाईवा, जेसीबी, हाईड्रा आदि) की एंट्री सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। इन्हें बाईपास (पोड़ी-चिरमिरी मार्ग) से डायवर्ट किया जाएगा।


नो एंट्री प्वाइंट:


ग्राम चेर


पॉलीटेक्निक कॉलेज तिराहा


ग्राम मझगवां तिराहा


भांडी तिराहा


कंचनपुर तिराहा


खरवत तिराहा



ऑटो चालकों की मनमानी पर लगेगी रोक


शहर में ऑटो चालकों द्वारा मनमाने ढंग से वाहन खड़ा करने से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। बिना नंबर और बिना रजिस्ट्रेशन के ऑटो सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की स्थिति में चालक की पहचान मुश्किल हो जाती है। बैठक में नए ऑटो स्टैंड बनाने का निर्णय लिया गया, लेकिन ऑटो चालकों के प्रतिनिधियों को बैठक में नहीं बुलाया गया, जिससे उनके सुझाव शामिल नहीं हो सके।


प्रस्तावित ऑटो स्टैंड:


बस स्टैंड क्षेत्र


नगर पालिका तिराहा


हॉस्पिटल तिराहा


अन्य प्रमुख स्थानों पर ऑटो स्टैंड का निर्धारण



बस स्टैंड में अवैध रूप से खड़ी बसों पर कार्रवाई होगी


शहर के बस स्टैंड में कई बसें स्थायी रूप से खड़ी रहती हैं, जिससे वहां अतिक्रमण बढ़ गया है। बैठक में बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त करने की जरूरत पर चर्चा हुई, लेकिन इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका।


प्रस्तावित नए बस स्टॉपेज:


मनेन्द्रगढ़ रोड से आने वाली बसें → ओड़गी नाका तिराहा


अंबिकापुर रोड से आने वाली बसें → नजीर पेट्रोल पंप के पास


खड़गवां रोड से आने वाली बसें → शर्मा हॉस्पिटल तिराहा



जल्द लागू होंगे नए नियम


अपर कलेक्टर अरुण मरकाम ने कहा कि बैठक में लिए गए सभी निर्णयों को जल्द लागू किया जाएगा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए पुलिस और परिवहन विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!