बीजापुर में बड़ा एनकाउंटर: 31 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Chandrakant Pargir

 


बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की मांद में घुसकर मुठभेड़ में 31 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया। इस दौरान एक जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य जवान घायल हुए हैं, जिनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।


गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस बड़ी कार्रवाई पर कहा, "हमारे जवानों ने नक्सलियों को उनके गढ़ में घेरकर मार गिराया है। आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।"

बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने पुष्टि की कि अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।


बरामद हथियारों में शामिल हैं:


AK-47, SLR, INSAS राइफल, .303

BGL लॉन्चर


भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री


घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है। अतिरिक्त बल को रीइंफोर्समेंट के लिए तैनात किया गया है, और अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!