अंबिकापुर। सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 नक्सलियों को मार गिराया। इस घटना को लेकर प्रदेश के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने बयान दिया कि नक्सल समस्या से निजात पाने के लिए सख्त कार्रवाई जरूरी है।
उन्होंने कहा, "एक्शन हो रहा है और प्रचारित भी हो रहा है। हमारा लक्ष्य प्रदेश और देश को नक्सल समस्या से मुक्त कराना है। जो लोग हिंसा का रास्ता अपनाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
सिंह देव ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार और सुरक्षा बल नक्सलवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हैं, और जो लोग हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उनके लिए रास्ते खुले हैं। लेकिन जो हिंसा को नहीं छोड़ेंगे, उनके खिलाफ कठोर कदम उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा।
बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों ने कई सफल ऑपरेशन किए हैं, जिससे नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिल रही है।