रायपुर। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सल उन्मूलन को लेकर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जब से उनकी सरकार बनी है, नक्सलवाद के खिलाफ संगठित और आक्रामक लड़ाई लड़ी जा रही है, जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है।
सीएम साय ने कहा, "हमारे जवान नक्सलवाद के खिलाफ बहादुरी से लड़ रहे हैं। मैं उनके साहस को सलाम करता हूँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प है कि मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को समाप्त किया जाएगा। छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित राज्यों में सबसे आगे है, लेकिन जिस वीरता से हमारे जवान लड़ रहे हैं, इस संकल्प को हम अवश्य पूरा करेंगे।"
गौरतलब है कि बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हुए हैं, वहीं दो जवान शहीद हो गए और दो घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए हैं। प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया गया है और सरकार इस दिशा में पूरी मजबूती से आगे बढ़ रही है।