चलती ट्रेन में संतुलन खोया, आरपीएफ जवान ने बचाई जान

Chandrakant Pargir

 


डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में संतुलन खो बैठा और ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच गिरने ही वाला था। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के प्रधान आरक्षक प्रशांत दलाई ने तत्परता और बहादुरी दिखाते हुए यात्री को सुरक्षित बचा लिया। यह पूरी घटना स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


घटना डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 की है, जब पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (12843) अपने निर्धारित समय पर रवाना हो रही थी। 52 वर्षीय यात्री, जिसने अपने परिवार को पहले ही सामान्य कोच में बैठा दिया था, खुद भी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच गिरने ही वाला था। यह देखकर प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ जवान प्रशांत दलाई ने तुरंत दौड़कर यात्री को पकड़ लिया और पूरी ताकत से खींचकर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।



रेलवे प्रशासन और सुरक्षा बल के अधिकारियों ने प्रधान आरक्षक प्रशांत दलाई की वीरता और सतर्कता की सराहना की है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें। रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहता है, लेकिन यात्रियों को भी सतर्क रहना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!