कोरिया: सोनहत थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के बाद जानलेवा हमला, पुलिस की लापरवाही से पीड़ित अब भी न्याय से वंचित

Chandrakant Pargir

 


सोनहत (कोरिया) — जिले के सोनहत थाना क्षेत्र के ग्राम बेलिया में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पीड़ित रामा ने बताया कि 22 फरवरी 2025 की शाम करीब 7 बजे जब वह अपने घर के पास था, तभी उसका बड़ा भाई राम कुमार गली में आने-जाने वाले रास्ते पर अपना बैल बांध रहा था। रामा ने उसे ऐसा करने से मना किया, क्योंकि इससे रास्ता अवरुद्ध हो रहा था और गांववालों को परेशानी हो रही थी।



रामा के अनुसार, इतनी सी बात पर राम कुमार भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। गुस्से में आकर वह घर से टांगी (धारदार हथियार) निकाल लाया और रामा पर वार किया। रामा ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वार उसके सिर पर लगा, जिससे उसे गंभीर चोट आई।


इस घटना को रामा की पत्नी बुधनी बाई ने देखा और बीच-बचाव किया। इसके बाद रामा ने गांव के दिलीप यादव को पूरे मामले की जानकारी दी और उनके साथ सोनहत थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई।


हालांकि, घटना को एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन सोनहत पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस की इस लापरवाही से पीड़ित और उसके परिवार में आक्रोश और भय बना हुआ है। आपराधिक मामले में पुलिस की नरमी समझ से परे है।


ग्रामीणों ने भी प्रशासन की इस उदासीनता पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, पीड़ित रामा ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।



अब देखना यह है कि पुलिस कब तक इस मामले में कार्रवाई करती है और क्या पीड़ित को न्याय मिल पाता है या नहीं।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!