भरतपुर (एमसीबी) पंचायत चुनाव में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। ग्राम पंचायत कुंवारी के वार्ड क्रमांक 6 में पंच पद के लिए हुए चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी को विजेता घोषित कर दिया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
ग्राम पंचायत कुंवारी के मतदान केंद्र 44 में इंद्रावती और विजय केवट के बीच मुकाबला था। मतगणना के बाद विजय केवट को 41 मत मिले, जबकि इंद्रावती को मात्र 16 मत प्राप्त हुए। स्पष्ट रूप से विजय केवट ने जीत दर्ज की। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि आधिकारिक रूप से जारी सूची में इंद्रावती को विजेता घोषित कर दिया गया।
यह लापरवाही तब उजागर हुई जब पंचायत चुनाव के नतीजों को लेकर अधिसूचना जारी की गई। इस लापरवाही से गांव के लोगों में नाराजगी है, और वे इस फैसले को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
आपको बता दे इससे पहले ग्राम पंचायत ओहनिया में भी इस तरह की बड़ी लापरवाही सामने आई थी परंतु अब तक किसी पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में ऐसी गलती प्रशासन की गंभीर उदासीनता को दर्शाती है। ग्रामीणों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अब देखना यह होगा कि जिले के कलेक्टर इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं और क्या इस गड़बड़ी को सुधारने के लिए उचित कदम उठाए जाते हैं।