बैकुंठपुर 1 फरवरी। बैकुंठपुर से लगे ग्राम चेर, थाना बैकुंठपुर, जिला कोरिया में शनिवार सुबह 07:11 बजे एक कोयला लदी ट्रक में आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने की सूचना वाहन चालक एवं ग्रामवासियों ने तुरंत अग्निशमन केंद्र को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर रवाना हुई।
दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे ट्रक और उसमें लदे कोयले को जलने से बचा लिया गया। शुरुआती जांच में आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य वजह से लगी होगी।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आगजनी की घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को देने की अपील की है। फायर ब्रिगेड कर्मियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, जिससे भारी आर्थिक नुकसान होने से बच गया।