नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया को लेकर एक अहम निर्देश जारी किया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि 1 फरवरी 2025 (गुरुवार) को नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया जारी रहेगी, क्योंकि इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नगरपालिकाओं एवं पंचायतों के आम चुनाव 2025 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम 20 जनवरी 2025 को घोषित किया गया था। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना (क्रमांक 613, दिनांक 15 अक्टूबर 2024) के मुताबिक, 1 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश नहीं रहेगा, जिसके चलते इस दिन भी नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों (स्थानीय निर्वाचन) को निर्देश दिया है कि वे 1 फरवरी को नामांकन पत्र प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इस फैसले के बाद उम्मीदवार और राजनीतिक दलों को नामांकन दाखिल करने के लिए अतिरिक्त दिन मिलेगा, जिससे चुनावी प्रक्रिया को और सुचारू बनाया जा सकेगा।