केजरीवाल की हार: झूठी राजनीति और घोटालों को जनता ने किया नकार

Chandrakant Pargir

 


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जनता ने करारा झटका दिया है। खुद को ईमानदारी की मिसाल बताने वाले केजरीवाल की छवि हाल के वर्षों में लगातार गिरती रही, जिसका नतीजा उनकी हार के रूप में सामने आया।


विवादित बयान और असफल राजनीति


गुजरात चुनाव के दौरान केजरीवाल ने करेंसी नोटों पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर लगाने की मांग कर विवाद खड़ा किया। इसे महज चुनावी राजनीति माना गया, जिसका जनता पर कोई असर नहीं पड़ा। इसके अलावा, कई मौकों पर उन्होंने विपक्षी नेताओं को कटघरे में खड़ा किया, लेकिन खुद की सरकार को लेकर पारदर्शिता नहीं रखी।


शराब घोटाले ने बदली राजनीति की दिशा


दिल्ली में शराब नीति घोटाले के आरोपों में जब उनकी सरकार घिरी, तो AAP नेताओं ने स्पष्ट जवाब देने के बजाय विपक्ष पर ही आरोप लगाए। इस मामले में केजरीवाल को जेल भी जाना पड़ा, लेकिन उन्होंने जेल से ही सरकार चलाई। जमानत पर बाहर आने के बाद उन्होंने दावा किया कि जनता उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी, लेकिन चुनावी नतीजों ने उनके इस आत्मविश्वास को झटका दे दिया।


जनता का साफ संदेश


राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि केजरीवाल की हार इस बात का संकेत है कि जनता अब वादों से नहीं, बल्कि काम और सच्चाई से फैसले लेती है। सत्ता के लिए हर हथकंडा अपनाने वाले केजरीवाल को अब यह समझना होगा कि राजनीति में ईमानदारी केवल शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से साबित करनी होती है।


इस हार ने साफ कर दिया कि जनता अब झूठ और घोटालों की राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगी।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!