बक्सर (बिहार) ने केरल को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Chandrakant Pargir

 


चरचा, कोरिया (छत्तीसगढ़), शुक्रवार: स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन खेले गए रोमांचक मुकाबले में बक्सर (बिहार) की टीम ने लूका एफसी (केरल) को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।


शुक्रवार को हुए इस मुकाबले के मुख्य अतिथि जीएम ऑपरेशन राजेंद्र कुमार रहे, जबकि सह क्षेत्र प्रबंधक जितेंद्र कुमार, खान प्रबंधक सिमरजीत सिंह, खान सुरक्षा अधिकारी एम.आर. मंडावी, श्रमिक नेता हरि यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मैच की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुई, जिसके बाद दोनों टीमें पूरे जोश के साथ मैदान में उतरीं।


मैच का रोमांच


शुरुआती मिनटों से ही बक्सर (बिहार) की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और लगातार गोल करने के प्रयास किए, लेकिन केरल के गोलकीपर ने शानदार बचाव किया। पहले हाफ के अंत तक दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर रहीं।

दूसरे हाफ में बक्सर के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 मोंटी ने 11वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि, लूका एफसी (केरल) की ओर से जर्सी नंबर 44 जवाद ने 57वें मिनट में बेहतरीन गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया।

निर्धारित समय तक मैच 1-1 से बराबरी पर रहने के बाद विजेता का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से किया गया, जिसमें बक्सर (बिहार) की टीम ने 3-1 से जीत हासिल की।


गोलकीपर ऋषभ बने मैन ऑफ द मैच


बक्सर (बिहार) के गोलकीपर ऋषभ कुमार (जर्सी नंबर 21) ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार जीएम ऑपरेशन राजेंद्र कुमार, टूर्नामेंट अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, खान प्रबंधक सिमरजीत सिंह, इंजीनियर चंदन कुमार और खान सुरक्षा अधिकारी एम.आर. मंडावी के हाथों प्रदान किया गया।


टूर्नामेंट का अगला मुकाबला


इस टूर्नामेंट में अगला मुकाबला न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा (छत्तीसगढ़) बनाम कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के बीच दोपहर 3:00 बजे खेला जाएगा।


आयोजन समिति और सुरक्षा व्यवस्था


इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन सह क्षेत्र प्रबंधक जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया। आयोजन समिति में एम.एच. खान, संदीप कुमार, डॉक्टर अशोक विराजी, धर्मेंद्र सिंह, अशोक निर्मलकर, मो. रेयाज अहमद, नकी अहमद, प्रदीप डे, जितेन श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, सुशील शर्मा और शशि भूषण राय का विशेष योगदान रहा।


सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी प्रमोद पांडे और सुरक्षा प्रहरी श्याम सुंदर के साथ अन्य श्रम संघ प्रतिनिधियों ने जिम्मेदारी संभाली। वहीं, ग्राउंड तैयार करने में मो. रफीक की अहम भूमिका रही।


मुख्य निर्णायक और रेफरी


इस मुकाबले में मुख्य निर्णायक विजय आनंद, दीपेश डे और भगवान राम रहे, जबकि टेबल रेफरी विजय विश्वकर्मा और मैच कमिश्नर अनिल कचेर ने अपनी भूमिका निभाई।


 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!