कोरिया, 8 फरवरी 2025। आगामी नगर पंचायत और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने जिले के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में हर मतदाता की भागीदारी महत्वपूर्ण है।
मतदान की तिथियां निर्धारित
पटना नगर पंचायत के लिए मतदान 11 फरवरी 2025 को होगा, जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17 एवं 23 फरवरी 2025 को संपन्न होंगे। कलेक्टर ने जिलेवासियों से इन तिथियों पर अवश्य मतदान करने का आग्रह किया।
योग्य उम्मीदवार का करें चयन
कलेक्टर ने कहा, "आपका एक वोट विकास की दिशा तय करेगा।" उन्होंने मतदाताओं से जाति, धर्म और रिश्तों से ऊपर उठकर ईमानदार एवं योग्य प्रत्याशी का चुनाव करने की अपील की।
युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से खास अपील
उन्होंने खास तौर पर युवा, महिला और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवार, पड़ोसियों और मित्रों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
"पहले मतदान, फिर जलपान"
श्रीमती त्रिपाठी ने कहा, "आपका वोट आपका अधिकार है, इसे व्यर्थ न जाने दें। पहले मतदान करें, फिर अन्य कार्य करें।" उन्होंने मतदाताओं से स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की।