बैकुंठपुर में श्री राम जानकी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, पूर्व में निकली कलश यात्रा

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर (कोरिया)। धार्मिक आस्था और श्रद्धा के भव्य संगम श्री राम जानकी महायज्ञ का आयोजन देवराहा बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में 21 फरवरी से प्रारंभ हो गया है। महायज्ञ के पूर्व शुक्रवार को नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया।



कलश यात्रा प्रेमबाग परिसर स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर जनपद चौक, कुमार चौक, एसईसीएल चौक होते हुए पुनः प्रेमबाग परिसर पहुंची, जहां गेज नदी से पवित्र जल भरकर हनुमान मंदिर में जलाभिषेक किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला।



वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ की शुरुआत


समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने बताया कि महायज्ञ का शुभारंभ 21 फरवरी 2025 को प्रातः 10:00 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह यात्रा शिव मंदिर प्रांगण, प्रेमबाग बैकुंठपुर से प्रारंभ होकर गेज नदी के तट तक गई और वहां से पुनः यज्ञस्थल लौटी।

इस अवसर पर प्रसिद्ध यज्ञाचार्य आचार्य श्री विक्रम दुबे जी महाराज की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ की विधिवत शुरुआत कराई।


महायज्ञ में संकीर्तन, प्रवचन और भजन संध्या


आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में महायज्ञ में सम्मिलित होने की अपील की है, ताकि यह धार्मिक अनुष्ठान सफलता पूर्वक संपन्न हो सके। महायज्ञ के माध्यम से समाज में धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाएगा।


यह आयोजन नगर एवं आसपास के श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष धार्मिक अवसर होगा, जिसमें संकीर्तन, प्रवचन और भजन संध्या जैसे विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!